हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Fri, 24 Oct 2025 5:17 pm (IST)
पूर्वी सिंहभूम
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास जो हथियार मिले हैं, उन्हें अमरनाथ गैंग के सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए दिया था।
गिरफ्तार युवकों की पहचान बिरसानगर के प्रकाशनगर निवासी रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर घोड़ाबांधा निवासी गौरव गोस्वामी, परसुडीह हलुदबनी शिव मंदिर रोड निवासी सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर जनता फ्लैट निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के नया रोड स्थित एक स्थान पर कुछ युवक किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर चार को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है।
अभियान में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार और एएसआई रविशंकर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।









