छठव्रतियों के बीच किया गया गेहूं का नि:शुल्क वितरण

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Fri, 24 Oct 2025 5:23 pm (IST)
खूंटी
छठ महापर्व को लेकर दतिया निवासी समाजसेवी डॉ बीआर महतो और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी और उनके परिवार की ओर से संयुक्त रूप से शुक्रवार को छठव्रतियों के बीच गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया गया।
रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि छठ व्रतियों के बीच गुरूवार से ही गेहूं का वितरण शुरू किया जा रहा है। दो दिनों में अब तक 209 छठ व्रतियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पांच से 11 किलो तक गेहूं दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 250 छठ व्रतियों के बीच गेहूं वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दतिया निवासी डॉ बीआर महतो पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के बीच गेहूं का नि:शुल्क वितरण करते आ रहे हैं। गेहूं वितरण करने के इस अभियान की शुरुआत उन्होंने 37 वर्ष पूर्व गांव के ही चमर सिंह राम नामक समाजसेवी से मिलकर की थी। कोविड काल में चमर सिंह राम के निधन होने के बाद वे बिरहु गांव के चौधरी परिवार के सदस्य रामकृष्ण चौधरी से मिलकर अपने इस अभियान को प्रत्येक साल निरंतर जारी रखे हुए हैं।
लंबे समय से जारी इस सेवा कार्य का स्थानीय लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर महतो और रामकृष्ण चौधरी की ओर से किया जा रहा है यह पुनीत कार्य छठ मईया के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जिससे समाज में भक्ति और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है।









