आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र हजारीबाग प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Fri, 24 Oct 2025 5:10 pm (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण पर सघन छापेमारी, 5000 किग्रा जावा महुआ व 400 लीटर अवैध शराब जब्त
आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को दृष्टिगत रखते हुए उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार एवं निर्वाचन आचार संहिता के पालन हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, हजारीबाग के नेतृत्व में चोरदाहा चेक पोस्ट पर पदस्थापित उत्पाद कर्मियों ने बिहार मद्य निषेध विभाग, गया (बिहार) के सहयोग से चौपारण थाना अंतर्गत बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों ,बुकाड जंगल एवं नदी किनारे में संयुक्त छापेमारी अभियान संचालित किया।
इस अभियान के दौरान अवैध महुआ शराब की संचालित भट्टियों पर कार्रवाई की गई।
छापेमारी दल ने ड्रोन कैमरे की मदद से सघन जंगल में सक्रिय जलती भट्टियों की पहचान कर उन्हें तत्काल विनष्ट किया।
कार्रवाई के क्रम में 5000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ,शराब बनाने की सामग्री तथा लगभग 400 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब जब्त की गई।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
छापेमारी दल में —
अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, बिहार मद्य निषेध विभाग, गया के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार, तकनीकी टीम, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे।
जिला प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मद्य निर्माण, परिवहन एवं भंडारण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।









