हाइवा मालिक और जेएलकेएम नेता के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

image
REPORT BY: Pratah Awaj IT Head Dheeraj kumar Fri, 24 Oct 2025 5:30 pm (IST)
धनबाद, 24 अक्टूबर ​झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र स्थित परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार की देर रात हाइवा मालिक सह पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस घटना के बाद इलाके में करीब तीन घंटे तक जबरदस्त हंगामा और सड़क जाम की स्थिति बनी रही। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आखिरकार लाठीचार्ज तक करनी पड़ी। ​ वहीं, ​मारपीट के बाद आक्रोशित भीड़ के बीच एक जेएलकेएम नेता समर्थक, डिस्को महतो ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस घटना से लोगों का गुस्सा और भड़क गया। जिससे उन्होंने भौंरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण करीब तीन घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप रही। ​जेएलकेएम नेता नेता कार्तिक महतो ने बताया कि भौंरा क्षेत्र में हाइवा वाहनों से लगातार प्रदूषण और कीचड़ की समस्या बनी रहती है। गुरुवार को सड़क पर पानी का छिड़काव होने के बाद एक हाइवा के गुजरने से कीचड़ उछलकर लोगों पर गिरा। जब उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा तो उसने हाइवा संचालक शिव कुमार यादव को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद शिव कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। जिसमें उनका दायां हाथ टूट गया। वहीं, ​घटना की सूचना मिलते ही सिंदरी अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा। जिसमें कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं। पुलिस ने घायल कार्तिक महतो को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया है। जबकि हमले के आरोपित मौके से फरार हो गए। ​वहीं पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के संबंध में ​जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसे रोक लिया गया। मौके पर तनाव को देखते हुए हल्का बल प्रयोग किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

खबरें और भी