बीडीओ ने कैंप लगाकर आदिम जनजाति को सरकारी योजनाओं से जोड़ा

REPORT BY: Super Admin Wed, 08 Jan 2025 10:32 am (IST)
सिमरिया प्रखंड के जांगी पंचायत स्थित कोरी गांव में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन चतरा उपायुक्त के पर निर्देश किया गया।कैम्प के माध्यम से जंगी पंचायत के विभिन्न गांवों में निवास करने वाले आदिम जनजातियों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया।जिसे लेकर संबंधित पंचायत सचिवालय में आधार कार्ड, राशन कार्ड,पेंशन स्वीकृति, आवास,वन पट्टा, आयुष्मान कार्ड,जॉब कार्ड, पशुधन, बैंक खाता, के अलावे जाति आवासीय, विद्यालय में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग, छात्रवृत्ति योजना, सखी मंडल jslps के साथ अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। शिविर में 40 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई।को-ऑपरेटिव बैंक से 30व 12 नए आधार बनाए गए।वहीं अंचल कार्यालय से 32 जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया तथा 120 कंबलों का वितरण किया गया।कैंप में सिमरिया सीओ, खाद्य आपूर्ति, बीईओ, पंचायत सचिव रोजगार सेवक व जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।









